अपनी ही सरकार पर फिर बरसे लोबिन हेंब्रम . पुराना विधानसभा मैदान में रविवार बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम ने खतियान बचाओ महाजुटान का आयोजन किया. इस दौरान बोरियो विधायक ने कहा कि हम लड़ कर लोगों की जमीन वापस दिलवायेंगे. अगर ये लड़ाई अपनी ही सरकार के खिलाफ हो तब भी लड़ेगें. क्योंकि आज अपनी ही सरकार गलत कर रही है. पूरे झारखंड में आदिवासियों की जमीन लुअी जा रही है. इसी लूट को रोकने के लिए आज हम इस मंच पर एकत्रित हुए हैं. आज लोगों को जगाने का काम करेंगे ताकि सभी को अपने अधिकार के बारे में पता चल सके. और हम सरकार को आईना दिखा सकें.
संबंधित खबर
और खबरें