Lok sabha chunav 2024 : प्रभात खबर के साथ वोट करें, देश गढ़ें

निर्वाचन आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा कर दी. इस बार चुनाव 19 अप्रैल से एक जून के बीच 7 चरणों में होंगे और मतगणना चार जून को होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2024 7:00 PM

Lok sabha chunav 2024 : निर्वाचन आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा कर दी. इस बार चुनाव 19 अप्रैल से एक जून के बीच 7 चरणों में होंगे और मतगणना चार जून को होगी. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 18वीं लोकसभा के गठन के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही देश में आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है.

Lok sabha chunav 2024 : लोकतंत्र के इस महापर्व को यादगार बनाने के लिए प्रभात खबर झारखंड और बिहार में मतदाता जागरूकता कर रहा है. इस मौके पर रांची में 17 मार्च को रैली का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न संस्थान भाग लेंगे. यह रैली सैनिक बाजार से फिरायालाल तक होगी. रैली सुबह 7:15 बजे से सैनिक बाजार से शुरू होगी. प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी ने युवा वोटरों से इस चुनाव में वोट करने का आह्वान किया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version