Lok Sabha Election 2024: शुक्रवार को अपने पूरे लाव-लश्कर के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रायबरेली से नामांकन दाखिल कर दिया. कांग्रेस ने आखिरी समय में रायबरेली के लिए राहुल के नाम पर मुहर लगाई और नामांकन की आखिरी घड़ी में ही उन्होंने पर्चा भी दाखिल किया. रायबरेली सीट को कांग्रेस की परंपरागत सीट के तौर पर जाना जाता है. पहले इंदिरा गांधी- फिरोज गांधी यहां से सांसद रह चुके हैं. इसके बाद राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी भी यहां से पांच बार सांसद रह चुकी है. अब इस सीट से राहुल गांधी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. राहुल गांधी इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी से हार का सामना कर चुके हैं. हालांकि उन्होंने वायनाड से भी चुनाव लड़ा था, इस कारण वो सांसद तो बने रहे लेकिन उन्हें अमेठी से हाथ धोना पड़ा. हालांकि कांग्रेस कार्यकर्ता और कई नेता लगातार मांग कर रहे थे कि राहुल गांधी अमेठी से नामांकन दाखिल करें. लेकिन, कांग्रेस ने उन्हें राय बरेली से चुनावी मैदान में उतारा है. राहुल गांधी को बीजेपी रायबरेली में घेरने में जुटी है. बीजेपी ने इस सीट से राज्य सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को उतारा है. दिनेश प्रताप सिंह स्थानीय नेता होने के साथ-साथ कांग्रेस में भी रह चुके हैं. उनकी पकड़ भी मजबूत मानी जाती है. ऐसे में राहुल गांधी के रायबरेली से कड़ी टक्कर मिल सकती है.
संबंधित खबर
और खबरें