Bihar Election Bulletin: किसने भरा पर्चा, किसने किया किसका समर्थन, वीडियो में देखें दिनभर की चुनावी हलचल

लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सात चरणों में होने वाले मतदान को लेकर प्रत्याशी शहर से लेकर गांव तक सड़कों पर प्रचार करने निकल पड़े हैं. ऐसे में बिहार के सियासी गलियारे में हर दिन कुछ न कुछ नया हो रहा है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. ऐसे में हम आपके लिए राजनीति से जुड़ी खबरों का वीडियो बुलेटिन लेकर आए हैं.

By Anand Shekhar | April 4, 2024 7:40 PM

Bihar Election Bulletin : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. प्रचार-प्रसार का दौर जारी है. टिकट बंटवारे से लेकर नामांकन दाखिल करने तक बिहार के सियासी गलियारे में क्या-क्या हुआ. ये जानने के लिए देखिए प्रभात खबर की खास पेशकश बिहार का चुनावी बुलेटिन.

  1. प्रधानमंत्री ने की बिहार में चुनावी सभा की शुरूआत
    • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में एनडीए के चुनावी अभियान की शुरूआयात जमुई में सभा कर की. इस सभा के दौरान मंच पर सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहे.
  2. प्रधानमंत्री ने जंगलराज-नक्सलवाद पर बोला हमला
    • पीएम मोदी ने कहा कि आज देश बदल रहा है, बिहार इसका गवाह है. इसका उदाहरण जमुई में भी देखा जा सकता है. राजद और कांग्रेस के काले समय में यहां जंगल राज था, नक्सलवाद हावी था. लेकिन आज यह देश विकास के हाइवे पर दौड़ रहा है
  3. पूर्णिया में पप्पू यादव ने भरा नामांकन पर्चा
    • दूसरे चरण की पांच सीटों के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन था. पूर्णिया में पप्पू यादव ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नॉमिनेशन कर दिया है. इस सीट के लिए राजद प्रत्याशी बीमा भारती भी पर्चा दाखिल कर चुकी हैं.
  4. भागलपुर में अजित शर्मा ने किया नामांकन
    • भागलपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अजित शर्मा ने नामांकन किया. इससे पहले उन्होंने पत्नी के पास बुढ़ानाथ मंदिर में पूजा अर्चना की.
  5. बिहार के दो पूर्व डिप्टी सीएम की बढ़ी सुरक्षा
    • लोकसभा चुनाव से पहले बिहार के दो पूर्व डिप्टी सीएम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. तेजस्वी यादव और तारकिशोर प्रसाद को y + सिक्युरिटी देने का निर्णय लिया गया है.
  6. वोट मांगने पहुंचे बीजेपी सांसद को ग्रामीणों ने घेरा
    • दरभंगा में वोट मांगने पहुंचे बीजेपी सांसद गोपालजी ठाकुर को ग्रामीणों ने घेरा, एम्स समेत पिछले 5 साल में हुए विकास कार्यों के बारे में पूछा
  7. भारतीय अवाम पार्टी ने दिया एनडीए को समर्थन
    • भारतीय आवाम पार्टी ने गया से एनडीए के उम्मीदवार जीतन राम मांझी को अपना समर्थन दे दिया है. इस मौके पर मांझी ने कहा कि गया का विकास अयोध्या और काशी की तर्ज पर किया जायेगा.

Also Read : संजय झा ने मैथिली में ली राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ, सीएम नीतीश कुमार का जताया आभार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version