Mahakumbh Viral Video: सोशल मीडिया पर एक दिल को छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि बुजुर्ग माता-पिता घर के बाहर अपने पैरों को पानी डुबोकर बैठे हुए हैं. उनके परिवार के सभी लोग एक-एक कर उनके पैरों को छूकर आशीर्वाद लेते हुए उसी पानी से स्नान कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि दोनों महाकुंभ के मेले में घुमने गए हुए थे. जब वे संगम में स्नान करके वापस अपने घर लौटे तो उनके पूरे परिवार के लोगों ने उन्हें सम्मान से बैठाकर उनके पैरों को पानी से धोया. इसके बाद सभी ने उनके पैर डुबाए पानी से स्नान कर घर बैठे ही मन से संगम में डुबकी लगाने का आनंद उठाया. वीडियो में आशीर्वाद देते हुए माता-पिता के चेहरे पर मुस्कान को देखा जा सकता है. सच में इस वीडियो ने लोगों के दिलों को छू लिया है. सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे भारतीय संस्कृति में परिवार के प्यार और सम्मान की खूबसूरत मिसाल कहा है. इस वीडियो को X प्लेटफॉर्म में शेयर किया है @yati_Official1नाम के एक यूजर ने.
संबंधित खबर
और खबरें