Independence Day: स्वतंत्रता दिवस समारोह में आदिवासी कलाकारों के साथ ममता बनर्जी ने किया डांस, VIDEO

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में दो साल बाद रेड रोड पर 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया. इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आदिवासी कलाकारों के साथ डांस किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2022 11:13 AM
an image

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में दो साल बाद रेड रोड पर 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया. इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आदिवासी कलाकारों के साथ डांस किया. रेड रोड पर झंडा फहराने के बाद भव्य झांकियां निकाली गयीं. इस दौरान पश्चिम बंगाल के अलग-अलग हिस्से से आये कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. जंगलमहल से आये आदिवासी कलाकारों ने जब नृत्य प्रस्तुत किया, तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद को रोक नहीं पायीं. वह मंच से उठीं और सीधे आदिवासी कलाकारों के पास पहुंच गयीं. महिला कलाकारों का हाथ पकड़ा और उनके साथ डांस करने लगीं. उनके साथ स्टेप मिलाने लगीं. ममता बनर्जी को जंगलमहल के कलाकारों के साथ नृत्य करते देख उनके मंत्रिमंडल की और और सदस्य बीरबाहा हांसदा भी वहां पहुंच गयीं और डांस करने लगीं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version