Mathura krishna Janmashtami 2023 Live: आज मध्यरात्रि 12 बजे मथुरा-वृंदावन में कान्हा का जन्म होगा. इस मौके पर मथुरा-वृंदावन के गली-गली हरे कृष्णा हरे कृष्णा से गूंज रही है. आज मथुरा और वृंदावन में रात 12 बजे भगवान का प्राकट्य के साथ महाअभिषेक किया जाएगा. चांदी की कामधेनु गाय के दूध से कान्हा का अभिषेक होगा. इस दौरान पूरा मंदिर परिसर ढोल-नगाड़े, झांझ, मजीरा, मृदंग और हरिनाम संकीर्तन किया जाएगा. अभिषेक के बाद भगवान की महाआरती होगी. कान्हा की नगरी मथुरा और वृंदावन आज कृष्णमय है. भक्त गायन कर रहें हैं. चारों तरफ भजन और कीर्तन किए जा रहे है.
संबंधित खबर
और खबरें