गुमला: पंजाब से लौटे प्रवासी मजदूर, परिवार ने किया बेदखल

रायडीह प्रखंड के टूडरमा गांव में दस प्रवासी मजदूर हाल ही में पंजाब से लौटे हैं. इन सभी की जांच की गयी. सभी की रिपोर्ट निगेटिव है. एहतियातन इन सबको होम क्वारंटीन में रखने का आदेश दिया गया. लेकिन गांव वालों ने इनका गांव में प्रवेश करना मना कर दिया.

By SurajKumar Thakur | May 19, 2020 4:56 PM
an image

कोरोना संकट ने लोगों को ना केवल शारीरिक और आर्थिक तौर पर भी संकट में डाला है, बल्कि कोरोना रिश्तों की डोर भी कमजोर कर रहा है. कोरोना रिश्तों के बीच ऐसा गांठ पैदा कर रहा है जो लंबे समय बाद भी शायद ही टूट पायेगा.

ताजा मामला गुमला जिले का है. यहां रायडीह प्रखंड के टूडरमा गांव में दस प्रवासी मजदूर हाल ही में पंजाब से लौटे हैं. इन सभी की जांच की गयी. सभी की रिपोर्ट निगेटिव है. एहतियातन इन सबको होम क्वारंटीन में रखने का आदेश दिया गया. लेकिन गांव वालों ने इनका गांव में प्रवेश करना मना कर दिया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version