दूसरे दिन पूछताछ के लिए इडी ऑफिस पहुंचे मंत्री आलमगीर आलम

14 मई को 9 घंटे की पूछताछ के बाद ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को इडी ने पूछताछ के लिए बुधवार भी इडी कार्यालय बुलाया.

By Raj Lakshmi | May 16, 2024 9:45 AM
an image

झारखंड सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम दूसरे दिन भी पूछताछ के लिए इडी दफ्तर पहुंचे. 14 मई को हुई पूछताछ में मंत्री आलमगीर आलम से कुल 9 घंटे पूछताछ हुइ थी. जहां मंत्री पैसों के बारे में कोइ भी जानकारी होने से इंकार कर दिया था. उन्होंने बताया कि जहांगीर आलम के पास इतने रूपये थे इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. ये पैसे कहां से आए इस बारे में भी उन्हें कुछ नहीं पता है. वहीं, आप्त सचिव के कमीशनखोरी के बारे में भी मंत्री ने किसी तरह की जानकारी होने से इंकार कर दिया. ऐसे में इडी ने उन्हें बुधवार के दिन भी पूछताछ के लिए इडी दफ्तर बुलाया है. वह तय समय से एक घंटे देर से दफ्तर पहुंचे. इडी ने उनसे उनकी संपत्ति और पारिवारीक संपत्ति का डाटा मांगा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version