Modi 3.o: पीएम मोदी का तीसरा कार्यकाल शुरु हो चुका है. मोदी 3.o की शुरुआत में पीएम मोदी सबसे पहले इटली के दौरे पर निकले हैं. पीएम इटली में जी7 समिट में भाग लेंगे. इटली जाने से पहले पीएम ने कहा कि मुझे खुशी है कि इस कार्यकाल में मैं सबसे पहले इटली जा रहा हूं. अगर हम इससे पहले के मोदी के कार्यकाल की बात करें तो अब तक सपथ ग्रहण के बाद सबसे पहले पीएम मोदी ने पड़ोसी देश को ही चुना था. 2014 में पहली बार पीएम बनने के बाद मोदी नेपाल गए थे और दूसरी बार 2019 में वो मालदीव गए थे.
आज हम आपको बताते हैं कि आखिर इन दो कार्यकाल में पीएम मोदी ने सबसे अधिक दौरे कहां-कहां के किए. पीएम मोदी ने 2 बार के कार्यकाल में कुल 135 बार विदेशी दौरा किया और 66 देशों के भ्रमण पर गए. अपने कार्यकाल के दौरान पीएम मोदी सबसे अधिक बार अमेरिका गए. इसके अलावा गौर करने वाली बात यह भी है कि पीएम कुल 5 बार चीन गए वो भी पहले कार्यकाल में वहीं दूसरे कार्यकाल की बात करें तो 1 बार भी पीएम चीन नहीं गए. पीएम मोदी के कार्यकाल में कई दूसरे देशों के प्रधानमंत्री भारत दौरे पर आए हैं जिससे भारत के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत होने के सबूत मिलते हैं.
Modi Ka Parivar: पीएम मोदी ने अपने ‘परिवार वालों’ से सोशल मीडिया पर की ये खास अपील
Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो
Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश