एमपी में शिव’राज’ खत्म, आयो मोहन…

बीजेपी ने एक बार अपने फैसले से सबको चौंका दिया है. पार्टी ने ओबीसी नेता और तीन बार विधायक रहे मोहन यादव को मध्य प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री चुन लिया है. बीजेपी विधायक दल ने निवर्तमान सरकार में मंत्री मोहन यादव को अपना नेता चुना.

By Pritish Sahay | April 24, 2024 2:53 PM
an image

बीजेपी ने एक बार अपने फैसले से सबको चौंका दिया है. पार्टी ने ओबीसी नेता और तीन बार विधायक रहे मोहन यादव को मध्य प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री चुन लिया है. बीजेपी विधायक दल ने निवर्तमान सरकार में मंत्री मोहन यादव को अपना नेता चुना, जिससे उनके लिए मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने का मार्ग प्रशस्त हो गया. मोहन यादव को आरएसएस का करीबी माना जाता है. वह तीन बार के विधायक होने के साथ-साथ प्रमुख ओबीसी नेता भी हैं. वह पहली बार 2013 में उज्जैन दक्षिण से विधायक चुने गए. इसके बाद 2018 और फिर 2023 में विधानसभा सीट बरकरार रखी. बीजेपी विधायक निवर्तमान मुख्यमंत्री चौहान के मंत्रिमंडल में उच्च शिक्षा मंत्री के रूप में कार्यरत थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version