Monsoon में ठनका गिरे तो ऐसे बचाएं जान, देखें वीडियो नहीं तो हो जाएगा नुकसान
Monsoon के मौसम में पेड़ के नीचे खड़ा होना कितना खतरनाक हो सकता है, इसका अंदाजा आपको पता भी नहीं हो सकता...
By Vikash Kumar Upadhyay | June 27, 2024 6:02 PM
बारिश के मौसम में कब बिजली गिर जाए यह कोई नहीं बता सकता. अक्सर हम सुनते है कि आकाशीय बिजली की चपेट में आकर लोग मारे जाते हैं. ऐसा असावधानी बरतने पर होता है. जानकार बताते हैं कि जब भी बारिश हो और बिजली कड़के तो खुले में नहीं घूमना चाहिए.
— Disaster Management Dept., Govt of Bihar (@BiharDMD) June 25, 2024
क्योंकि बारिश के समय में पेड़ आकाशीय बिजली को खींचती है. ऐसे में अगर आप पेड़ के नीचे खड़े होंगे तो काफी चान्सेस हैं कि आप पर बिजली गिर जाए. कई बार जब पेड़ पर बिजली गिरती है तब उसके अंदर मौजूद लिक्विड गैस में बदल जाती है और इससे पेड़ में आग लग जाती है.