Akanksha Dubey Suicide Case: भोजपुरी फिल्मों एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है और इसमें मौत की वजह पता चल गई है. इसके साथ ही पुलिस ने आकांक्षा दुबे और समर सिंह के बारें में कुछ चौंकाने वाले तथ्य भी सामने रखे हैं . पुलिस ने अब तक जो जांच की है, उसमें सामने आया है कि आकांक्षा दुबे और समर सिंह लिव-इन रिलेशनशिप में थे और एक ही घर में रह रहे थे. दोनों वाराणसी के टकटकपुर में एक साथ रहते थे. पुलिस को आशंका है कि आकांक्षा दुबे और समर सिंह का ब्रेकअप हो गया होगा, जिसके बाद एक्ट्रेस खुद को संभाल नहीं पाई होंगी और डिप्रेशन में चली गई होंगी. पुलिस ने संभावना जताई है कि हो सकता है डिप्रेशन की स्थिति में आकांक्षा ने सुसाइड जैसा कदम उठाया हो. लेकिन अभी कुछ भी पुख्ता तौर पर कह पाना मुश्किल है.
संबंधित खबर
और खबरें

