नागपुरी अभिनेता और गायक विवेक नायक (Vivek Nayak) हमेशा ही अपने म्यूजिक वीडियो को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. अब उनका लेटेस्ट सॉन्ग दिल तोरे नाम (Dil Tore Naam) रिलीज हो चुका है जिसे फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. इस गाने में वो एक्ट्रेस अपराजिता रॉय संग रोमांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री शानदार है. इस सॉन्ग को बनने में तकरीबन 6 महीने का समय लगा. इस गाने की एक और खास बात है वो है इसका वीएफएक्स. विवेक नायक का कहना है कि इस गाने वो अलग तरीके से बनाना चाहते थे. उनके लिए भी यह पहला एक्सपीरियंस था. इस गाने में जिन्होंने वीएफएक्स का काम किया है वो हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों में काम चुके हैं. वो स्पाइडरमैन और आरआरआर जैसी फिल्मों में वीएफएक्स का काम कर चुके हैं. इस गाने को बनाने में उनकी पूरी टीम ने कड़ी मेहनत की है. इस गाने को विशाल गोस्वामी और ज्योति साहू ने गाया है. ये अपराजिता रॉय का डेब्यू वीडियो है. इसके लिरिक्स विजय प्रभाकर ने लिखे हैं.
Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो
Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश