Video : ED ऑफिस पहुंचे नमन विक्सल कोंगाड़ी, कहा जो भी पूछा जायेगा सच बताऊंगा

इससे पहले नमन विक्सल कोंगाड़ी को 17 जनवरी को ईडी ऑफिस आने को कहा गया था.

By Raj Lakshmi | February 8, 2023 5:27 PM
an image

इरफान अंसारी, राजेश कच्छप के बाद अब कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी भी बुधवार को ईडी ऑफिस पहुंचे. इससे पहले उन्हें 17 जनवरी को ईडी ऑफिस आने को कहा गया था. लेकिन स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए वह ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे थे और उन्होंने समय की मांग की थी. आपको बता दे कि इससे पहले इरफान अंसारी और राजेश कच्छप से भी क्रमश: सोमवार और मंगलवार को ईडी ने पूछताछ की थी.

इस दौरान जब उनसे ईडी ने 49 लाख रूपये का स्त्रोत पूछा तो दोनों ने ही ईडी को अलग अलग जवाब दिये हैं. ऐसे में अब ईडी को नमन विक्सल कोंगारी के जवाब का इंतजार है. जिसके बाद ही वह आगे की कार्यवायी तय कर पाऐगी. वहीं, ईडी दफ्तर पहुंचे विधायक से जब पत्रकारों ने पूछा कि वह किन तैयारियों के साथ आए हैं तो विधायक ने कहा कि जो दस्तावेज मांगा गया था, सभी दस्तावेजों के साथ आये हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version