एक तरफ जम्मू कश्मीर में जहां आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी है. वहीं, दूसरे तरफ झारखंड में भी नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी है. इसमें सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में सुरक्षा बलों ने . एक सबजोनल कमांडर और एक एरिया कमांडर के साथ-साथ एक महिला नक्सली को भी मार गिराया है. इस बात की पुष्टी खुद पुलिस अधीक्षक (एसपी) आशुतोष शेखर ने की है. एसपी ने बताया कि कि सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 4 नक्सलियों को मार गिराया है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 4 नक्सलियों को मार गिराया है. एसपी ने आगे बताया कि जिन नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है उनमें जोनल कमांडर सिंगराई उर्फ मनोज, सबजोनल कमांडर कांडे होनहागा उर्फ दिरशुम, एरिया कमांडर सूर्या उर्फ मुंडा देवगम और महिला नक्सली कैडर जुनगा पुर्ति उर्फ मारला शामिल है. वहीं, सिंगराई उर्फ मनोज पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित है जबकि कांडे और सूर्या पर क्रमश: 5 लाख और 2 लाख रुपए के इनामी नक्सली थे. दरअसल पूरे क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जा रहा था. इसी के तहत घटना स्थल पर सुरक्षा बल सर्च अभियान चला रहे थे.
Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो
Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश