Happy New Year 2025: अलग- अलग टाइम जोन होने के कारण दुनिया के कई देशों में नए साल का आगाज हो गया है. इसी कड़ी में किरीटीमाटी द्वीप पर सबसे पहले नए साल का स्वागत किया गया. भारतीय समयानुसार आज दोपहर 3.30 बजे ही यहां 2025 का आगाज हो गया था. यह द्वीप प्रशांत महासागर में स्थित है और किरिबाती रिपब्लिक का हिस्सा है. यहां का समय भारत से 7.30 घंटे आगे है. यानी जब भारत में 3 बजकर 30 मिनट हुए होंगे तो किरीटीमाटी में रात के 12 बज रहे थे. वहीं नए साल का सेलिब्रेशन न्यूजीलैंड में भी धूमधाम से हुआ. देश के ऑकलैंड में आतिशबाजी के साथ New Year 2025 का शानदार स्वागत किया गया. ऑकलैंड के प्रसिद्ध क्लॉक टावर नए साल के स्वागत के मौके पर रोशनी से जगमगाता नजर आया. साथ ही रंगीन आतिशबाजी ने सबका मन मोह लिया.
Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो
Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश