VIDEO: ये आम है आमों का राजा, भारत में कुछ ही लोगों में है खरीदने की क्षमता, कीमत सुनकर रह जायेंगे दंग

अगर आपको लगता है कि हापुस आम बहुत महंगा होता है, तो आपको आज हम जिस आम के बारे में बताने जा रहे हैं, वो उसका भी बाप है. हापुस सैकड़ों रुपये में बिकता है, तो ये आम लाखों रुपये में बिकता है.

By Mithilesh Jha | April 16, 2024 1:21 PM
feature

आम को फलों का राजा कहा जाता है. लेकिन, एक आम ऐसा है, जिसे आमों का राजा कह सकते हैं. इस आम को कोई आम आदमी नहीं खरीद सकता. मिडिल क्लास फैमिली के लोग भी नहीं खरीद सकते. अगर आपको लगता है कि हापुस आम बहुत महंगा होता है, तो आपको आज हम जिस आम के बारे में बताने जा रहे हैं, वो उसका भी बाप है. हापुस सैकड़ों रुपये में बिकता है, तो ये आम लाखों रुपये में बिकता है. ओडिशा के कालाहांडी जिले के एक शिक्षक ने भी अपने बगीचे में इस बेशकीमती आम को लगाया है. इस आम की कीमत 2 से 3 लाख रुपये प्रति किलो है. जी हां. सही सुना आपने. हम मियांजाकी आम की ही बात कर रहे हैं. यह आम जापानी ब्रीड का है. कालाहांडी में पेशे से शिक्षक भोई ने इसका पौधा लगाया और उससे अब उन्हें आम मिलने लगे हैं. हालांकि, अभी तक भोई ने किसी को यह नहीं बताया है कि उनके बगीचे में कितने आम फले हैं और उसकी कीमत कितनी है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने मियांजाकी आम के पेड़ का वीडियो माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर शेयर किया है. इसमें दिख रहा है कि कई आम फले हैं. इस वीडियो में भोई कहीं नजर नहीं आ रहे. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि दो आम की कीमत साढ़े आठ हजार रुपये से ढाई लाख रुपये तक होती है. यह स्वाद में तो विशिष्ट है ही, इसका इस्तेमाल औषधि के रूप में भी किया जाता है. भोई के बगीचे में आम की कई और किस्में भी हैं. लेकिन, मियांजाकी ने उन्हें ओडिशा में प्रसिद्ध कर दिया है. मियांजाकी आम की जापानी किस्म है. विदेशों में इसकी जबर्दस्त मांग है, क्योंकि इसका स्वाद लाजवाब है. इसमें कई औषधीय गुण पाये जाते हैं. जापानियों की मानें, तो विश्व के इस सबसे महंगे आम का नाम ‘टायो नो टोमागो’ है. इसका अर्थ होता है – सूरज का अंडा. मियांजाकी इलाके में इसकी खेती होती है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version