Video : चुटूपालू घाटी में गिरी पटना से आ रही यात्री बस

घटना में 10 लोगों के जख्मी होने की सूचना है. घायलों में चार लोगों की स्थिति गंभीर थी. उन्हें आनन फानन में स्थानीय पुलिस की मदद से रिम्स में इलाज के लिए भेज दिया है.

By Raj Lakshmi | April 25, 2023 4:37 PM
an image

बिहार के पटना के बख्तियारपुर से रांची जा रही यात्रियों से भरी बस रामगढ़ के चुटूपालू घाटी घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है. घटना में 10 लोगों के जख्मी होने की सूचना है. घायलों में चार लोगों की स्थिति गंभीर थी. उन्हें आनन फानन में स्थानीय पुलिस की मदद से रिम्स में इलाज के लिए भेज दिया है.अन्य घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा है. बस में सवार एक यात्री ने बताया कि सुबह बस रामगढ़ स्टैंड से खुली, चुटूपालू घाटी में प्रवेश करने के साथ ही, तेज आवाज के साथ जबरदस्त झटका लगा. इसके बाद बस में चीख पुकार मच गयी. पिछले से आ रहे लोगों की मदद से घायल यात्रियों को बस से निकाला गया.

घटना की सूचना मिलते ही, हाइवे पेट्रोल टीम और स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गयी. इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. थानाप्रभारी ने बताया कि दुर्घटना कैसे हुई इसे लेकर जांच की जा रही है. अभी चार लोगों की स्थिति गंभीर थी. उन्हें रांची के रिम्स में भेजा गया है. अन्य का भी इलाज चल रहा है. आपको बता दें कि रामगढ़ के चुटूपालू घाटी में सड़क हादसा कोई नई बात नहीं है. एक डाटा के अनुसार 2.5 किलोमीटर के घाटी के इस क्षेत्र में 2021-22 में कुल 12 सड़क हादसे हुए, जिसमें 11 लोगों की जान चली गई. नए वर्ष के अंत नए आकड़े लोगों की चिंता बढ़ा सकती है. चुटूपालू घाटी को ब्लैक स्पॉट के तौर पर चिंहित किया गया है. इस घाटी में होने वाले हादसों की वजह ढ़लान है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version