पटना में BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन कर रहे जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी के बाद पटना के डीएम का बड़ा बयान सामने आया है. डीएम ने प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर हर एक बातों को स्पष्ट किया. उन्होंने बताया कि प्रशांत किशोर अन्य लोगों के साथ गांधी मैदान में जिस जगह पर धरना दे रहे थे वहां धरने की इजाजत नहीं रहती है. उन्होंने नोटिस देकर भी जगह खाली करने को कहा गया लेकिन वो नहीं माने. जिसके बाद ये कार्रवाई हुई. डीएम ने बताया कि 43 लोगों को पुलिस ने डिटेन किया है जिसमें 30 लोगों की पहचान की गयी है. ये सभी एक राजनीतिक दल के लोग हैं. इनमें 5 लोग पटना के हैं जबकि 4 लोग दूसरे जिलों से आए हैं. पटना डीएम ने बताया कि कई लोग खुद को छात्र भी बता रहे हैं पर इनका सत्यापन हो रहा है. डीएम ने अपील की है कि प्रदर्शन के लिए यह जगह नहीं है, गर्दनीबाग में ही कोई प्रदर्शन करें.
Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो
Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश