Phone Bhoot Trailer: जबरदस्त कॉमेडी का तड़का, भूतनी बनीं कैटरीना कैफ ने ईशान-सिद्धांत को दिया नया मिशन

Phone Bhoot Trailer: कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर अभिनीत फोन भूत का धमाकेदार ट्रेलर जारी कर दिया गया है. यह मिर्जापुर फेम गुरमीत सिंह द्वारा निर्देशित और फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है.

By Budhmani Minj | October 10, 2022 2:36 PM
an image

Phone Bhoot Trailer: कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर अभिनीत फोन भूत का धमाकेदार ट्रेलर जारी कर दिया गया है. यह मिर्जापुर फेम गुरमीत सिंह द्वारा निर्देशित और फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है. फिल्म में जैकी श्रॉफ, शीबा चड्ढा, निधि बिष्ट और सुरेंद्र ठाकुर भी सहायक भूमिकाओं में हैं. ट्रेलर में कैटरीना एक नए रूप में नजर आ रही हैं क्योंकि वो एक भूत जिसके पास ईशान और सिद्धांत के लिए एक मिशन है. जबकि जैकी ‘आत्मा राम’ का किरदार निभा रहे हैं, जो तीनों को सबक सिखाने का फैसला करता है और भूतों को पकड़ने की उनकी प्लानिंग को बिगाड़ देता है. ट्रेलर का मजेदार अंत है जिसमें कैटरीना भूत शीबा चड्ढा की हिंदी को ठीक करने की कोशिश कर रही है क्योंकि वह ‘मोक्ष’ कहने की कोशिश करती हैं. कैटरीना कैफ कहती है, “तुम्हारी हिंदी कमजोर है, कोई नहीं.’ हॉरर-कॉमेडी ट्रेलर में हंसी का डोज है. पहले यह फिल्म 7 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह 4 नवंबर को रिलीज होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version