Video: NEET पेपर लीक मामला पहुंचा पटना हाईकोर्ट, रद्द करने और सीबीआई जांच की मांग

मेडिकल में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा NEET का पेपर लीक होने का मामला अब पटना हाई कोर्ट पहुंच गया है. इस मामले में हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल की गई है.

By Anand Shekhar | May 16, 2024 1:56 PM
an image

NEET परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक मामला पटना हाईकोर्ट तक पहुंच गया है. हाइकोर्ट के अधिवक्ता सुजीत कुमार सिन्हा की ओर से वकील विशाल सौरभ ने एक जनहित याचिक दायर कर प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. इसके साथ ही याचिका में परीक्षा को रद्द कर दुबारा आयोजित कराने का अनुरोध भी किया गया है. याचिका कर्ताओं का कहना है कि कुछ चंद लोगों की वजह से देश के लाखों मेडिकल छात्रों का भविष्य अधर में हैं. ऐसे में इस मामले की सीबीआई से निष्पक्ष जांच करा दोषियों को कड़ी सजा दी जाए. याचिका में बताया गया है कि इस मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है. शास्त्रीनगर थाना में कांड संख्या 358/24 दर्ज कर अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार कर इस मामले में जेल भेजा जा चुका है.

Also Read: स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां खत्म, टाइमिंग को लेकर केके पाठक का फरमान, दो पालियों में होगा निरीक्षण

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version