लॉकडाउन तोड़ने पर पुलिस कैसी-कैसी सजा दे रही है

कोरोना वायरस से ज्यादा लोग संक्रमित ना हो. वायरस के फैलने का चक्र टूट जाये. इसलिए पीएम मोदी ने लॉकडाउन की घोषणा की. हाथ जोड़कर विनती की, मेरे प्यारे देशवासियों.. प्लीज घर में रहिये. छुट्टी मनाइए.

By SurajKumar Thakur | March 26, 2020 6:03 PM
an image

कोरोना वायरस से ज्यादा लोग संक्रमित ना हो. वायरस के फैलने का चक्र टूट जाये. इसलिए पीएम मोदी ने लॉकडाउन की घोषणा की. हाथ जोड़कर विनती की, मेरे प्यारे देशवासियों.. प्लीज घर में रहिये. छुट्टी मनाइए. सालों से ऑफिस-वॉफिस के चक्कर में परिवार को समय नहीं दिया होगा. थोड़ा उनके साथ वक्त बिताइए. जरूरी नहीं है तो घर से बाहर मत निकलये. लेकिन, दिक्कत ये है कि लोगों को घर में आराम फरमाने में दिक्कत हो रही है. निकल पड़ रहे हैं, रोड में तफरी करने…….तो भाई…क्या किया जाये.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version