Viral Video: सोशल मीडिया पर एड शीरन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें मशहूर ब्रिटिश सिंगर एड शीरन को बेंगलुरु के चर्च स्ट्रीट पर परफॉर्म करते देखा जा सकता है. वीडियो में एड शीरन के चारों ओर फैंस खड़े नजर आ रहे है जो उनके साथ उनका पॉपुलर गाना ‘शेप ऑफ यू’ गा रहे है. वीडियो मे देखा जा सकता है कि एड शीरन जब परफॉर्म कर रहे होते हैं तभी वहां बेंगलुरु पुलिस आ जाती है और उन्हें गाना गाने से रोकते हुए जगह छोड़ कर जाने को बोलते है. यह वीडियो वहां मौजूद कोई फैन बना लेता है और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देता है. बताया जा रहा है कि उनके पास स्ट्रीट परफार्मेंस की परमीशन नहीं थी. इस पर एड शीरन ने अपने X अकाउंट पर बात करते हुए लिखते है .हमारे पास स्ट्रीट परफॉर्म करने की पूरी अनुमति थी इसलिए हमने उसी स्थान को चुना. यह पहले से प्लान किया गया था न कि हम वहां अचानक पहुंच गए. कोई दिक्कत नहीं है मिलते हैं आज रात के शो में. इस घटना ने एड शीरन के भारत दौरे को और भी चर्चा में ला दिया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होते ही फैंस ने पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जताई है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के @aaraynsh अकाउंट पर देखा जा सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें