देशभर में किसानों से जुड़े बिल पर हंगामा, पीएम मोदी ने विरोध करने वालों का याद दिलाए वादे

केंद्र सरकार संसद के मौजूदा मानसून सत्र में किसानों से संबंधित कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा प्रदान करना) विधेयक, 2020, कृषक (सशक्तिकरण और संरक्षण) मूल्य आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक और आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक 2020 लेकर आई. बिल लोकसभा में पास पारित हो गया है. बिल के पारित होने के बाद विपक्षी पार्टियों ने संसद के निचले सदन से वॉकआउट किया. वहीं, शुक्रवार को बिहार के कोसी रेल महासेतु समेत दूसरी परियोजनाओं के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने विपक्षियों पर जोरदार हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि किसानों के हित को देखते हुए लोकसभा में ऐतिहासिक बिल पारित किया गया. इससे किसानों को लाभ मिलेगा. यह बिल आजादी के बाद किसानों के लिए आजादी के जैसी है. विधेयक से किसानों को कवच मिलेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2020 6:41 PM
feature

केंद्र सरकार संसद के मौजूदा मानसून सत्र में किसानों से संबंधित कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा प्रदान करना) विधेयक, 2020, कृषक (सशक्तिकरण और संरक्षण) मूल्य आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक और आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक 2020 लेकर आई. बिल लोकसभा में पास पारित हो गया है. बिल के पारित होने के बाद विपक्षी पार्टियों ने संसद के निचले सदन से वॉकआउट किया. वहीं, शुक्रवार को बिहार के कोसी रेल महासेतु समेत दूसरी परियोजनाओं के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने विपक्षियों पर जोरदार हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि किसानों के हित को देखते हुए लोकसभा में ऐतिहासिक बिल पारित किया गया. इससे किसानों को लाभ मिलेगा. यह बिल आजादी के बाद किसानों के लिए आजादी के जैसी है. विधेयक से किसानों को कवच मिलेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version