Prabhat Bulletin : 8 राज्यों की 49 सीटों पर मतदान से लेकर पीएम मोदी का रोड शो

लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के तहत 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशाें की 49 लोकसभा सीटों पर आज वोटिंग है.

By Raj Lakshmi | May 20, 2024 7:35 AM
an image

लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के तहत आज मतदान किया जायेगा. पांचवे चरण का मतदान 6 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के कुल 49 सीटों पर होगा. वहीं, झारखंड में गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी आज वोटिंग होगी.

पीएम मोदी आज ओडिशा में रोड शो करने जा रहे हैं. रोड शो के बाद पीएम ढ़ेकनाल और कटक में जनसभा को संबोधित भी करेंगे. इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार झारखंड के घाटशिला और पश्चिम बंगाल के बिष्णपुर में जनसभा को संबोधित किया था.

रविवार बारिश ने केकेआर और राजस्थान रॉयल्स का खेल बिगाड़ दिया. बारिश के कारण प्रीमियर लीग का आखिरी मैच रद्द हो गया. अब दोनों ही टीमें 21 मई को क्वालिफायर 1 के लिए आपस में भिड़ेंगी.

स्वाती मालीवाल के साथ कथित तौर पर मारपीट करने के मामले में अब बिभव के परिवार का रिएक्शन सामने आया है. बिभव कुमार का परिवार बिहार में रोहतास जिले के कोचस में रहता है. घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का मानना है कि उनके बेटे का आचरण बहुत अच्छा है. गिरफ्तारी के पीछे कोइ राजनीतिक वजह है.

झारखंड के पूर्व मुयख्मंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है. हेमंत सोरेन ने लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए एससी से अंतरिम राहत मांगी है. इसे लेकर आज कोर्ट में सुनवाई होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version