लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के तहत आज मतदान किया जायेगा. पांचवे चरण का मतदान 6 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के कुल 49 सीटों पर होगा. वहीं, झारखंड में गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी आज वोटिंग होगी.
पीएम मोदी आज ओडिशा में रोड शो करने जा रहे हैं. रोड शो के बाद पीएम ढ़ेकनाल और कटक में जनसभा को संबोधित भी करेंगे. इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार झारखंड के घाटशिला और पश्चिम बंगाल के बिष्णपुर में जनसभा को संबोधित किया था.
रविवार बारिश ने केकेआर और राजस्थान रॉयल्स का खेल बिगाड़ दिया. बारिश के कारण प्रीमियर लीग का आखिरी मैच रद्द हो गया. अब दोनों ही टीमें 21 मई को क्वालिफायर 1 के लिए आपस में भिड़ेंगी.
स्वाती मालीवाल के साथ कथित तौर पर मारपीट करने के मामले में अब बिभव के परिवार का रिएक्शन सामने आया है. बिभव कुमार का परिवार बिहार में रोहतास जिले के कोचस में रहता है. घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का मानना है कि उनके बेटे का आचरण बहुत अच्छा है. गिरफ्तारी के पीछे कोइ राजनीतिक वजह है.
झारखंड के पूर्व मुयख्मंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है. हेमंत सोरेन ने लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए एससी से अंतरिम राहत मांगी है. इसे लेकर आज कोर्ट में सुनवाई होगी.
Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो
Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश