MKKH Trailer: भोजपुरी के चॉकलेटी अभिनेता प्रदीप पांडेय चिंटू सिजलिंग एक्ट्रेस काजल राघवानी और यूट्यूब पर धमाल मचाने वाली न्यूकमर श्वेता म्हरा और अनारा गुप्ता की लीड रोल वाली फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया हैं. इसमें प्रदीप पांडेय चिंटू और काजल राघवनी की केमेस्ट्री बेहद आकर्षक नजर आई हैं. फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ में चिंटू एक ऐसे लडके के किरदार में हैं, जिसे अपने ड्रीम को पूरा करने के लिए अमेरिका जाना है, तो वहीं काजल राघवनी उनकी प्रेमिका के रूप में नजर आयीं हैं, जो उन्हें उनके पिता की भावनाओं का कद्र करने के लिए प्रेरित करती है. लेकिन क्लाइमेक्स में गोली का शिकार हो जाती है. बात अगर ट्रेलर की करें तो इसमें एक्शन, रोमांस और इमोशन के सीन्स की भरमार है, जिसे फिल्म का खूबसूरत गाना जस्टीफाई करता है. फिल्म में सभी कलाकार बेहतर करते नजर आ रहे हैं. जैसा कि फिल्म के निर्माता निशांत उज्जवल और निर्देशक अनंजय रघुराज ने दावा किया था, ट्रेलर उससे भी आगे बढ़कर नजर आ रही है. यही वजह है कि ट्रेलर आउट होने का बाद लोगों पर इसका जलवा देखने को मिल रहा है और यह अब तेजी से वायरल भी होने लगा है. इस साल यह भोजपुरी की सबसे बड़ी पारिवारिक फिल्म होने वाली है, जिसमें एक पिता और उसके बेटे के रिश्ते की कहानी को अलग अंदाज में प्रस्तुत किया गया.
Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो
Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश