Video: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कोलकाता में नौसेना के युद्धपोत ‘विंध्यगिरि’ का किया जलावतरण

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को हुगली नदी के तट पर ‘गार्डन रीच जीआरएसई केंद्र में भारतीय नौसेना के ‘प्रोजेक्ट 17 अल्फा’ के तहत निर्मित छठे नौसैन्य युद्धपोत ‘विंध्यगिरि’ का जलावतरण किया.

By Abhishek Anand | August 17, 2023 6:44 PM
an image

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कोलकाता में नौसेना के युद्धपोत ‘विंध्यगिरि’ का किया जलावतरण

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को हुगली नदी के तट पर ‘गार्डन रीच जीआरएसई केंद्र में भारतीय नौसेना के ‘प्रोजेक्ट 17 अल्फा’ के तहत निर्मित छठे नौसैन्य युद्धपोत ‘विंध्यगिरि’ का जलावतरण किया. इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी उपस्थित रहीं. परियोजना के तहत कुल सात युद्धपोत का निर्माण होना था जिसमें ‘विंध्यगिरि’ छठा युद्धपोत है. पहले पांच युद्धपोत का जलावतरण 2019 और 2022 के बीच हुआ था. यह तीसरा और आखिरी युद्धपोत है जिसे कोलकाता स्थित युद्धपोत निर्माता ने परियोजना के तहत नौसेना के लिए बनाया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version