राष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को महाराष्ट्र की शिवसेना और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की ओर से विपक्ष में नए सिरे से विभाजन शुरू हो गया है. झामुमो का द्रौपदी मुर्मू के समर्थन में आने के बाद उनके वोट की हिस्सेदारी 60 फीसदी से अधिक हो गई है. शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को राष्ट्रपति पद की एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को अपनी पार्टी के समर्थन की घोषणा की. आदिवासी समुदाय से आने वाली मुर्मू के लिए समर्थन बढ़ता जा रहा है.
वहीं, यशवंत सिन्हा को उम्मीदवार बनाने वाले विपक्ष में नए सिरे से विभाजन नजर आ रहा है. झारखंड मुक्ति मोरचा ने भी समर्थन देने की घोषणा कर दी है . इससे द्रौपदी मुर्मू को झारखंड में बीजेपी और आजसू के बाद झामुमो का भी समर्थन मिल गया है. इसके साथ ही राष्ट्रपति पद की NDA प्रत्याशी को राज्य से कुल 22,808 वोट मिलना तय है. राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू के अलावा UPA की ओर से प्रत्याशी यशवंत सिन्हा हैं.
पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन ने पार्टी के सांसद और विधायक को जारी आदेश में कहा कि आजादी के बाद पहली बार किसी आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनने का गौरव प्राप्त होने वाला है. साथ ही राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू झारखंड की पहली महिला राज्यपाल भी रह चुकी है. ऐसे में पार्टी ने द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का निर्णय लिया है.
झारखंड में एक वोट का मूल्य 176 है, वहीं देशभर में एक सांसद का वोट का मूल्य 700 है. इस लिहाज से राज्य में सत्ता पक्ष JMM की बात करें, तो इस पार्टी के 30 विधायक और तीन सांसद (एक लोकसभा और दो राज्यसभा) हैं. वोट के मूल्य की बात करें, तो झामुमो के कुल विधायकों का वोट मूल्य 5280 और सांसदों का वोट मूल्य 2100 है. इस तरह से झामुमो का कुल वोट मूल्य 7380 है.
झारखंड में BJP के 26 विधायक और 14 सांसद (11 लोकसभा और तीन राज्यसभा) हैं. वोट के मूल्य की बात करें, तो BJP के कुल विधायकों की संख्या 4576 और सांसदों का वोट मूल्य 9800 है. इस तरह से बीजेपी का कुल वोट मूल्य 14,376 है. वहीं, आजसू के दो विधायक और एक सांसद है. आजसू के विधायकों का वोट मूल्य 352 और एक सांसद का वोट मूल्य 700 है. इस तरह से एनडीए का कुल वोट मूल्य 15,428 है.
झारखंड में कांग्रेस के 17 विधायक और दो सांसद (एक लोकसभा और एक राज्यसभा) हैं. 17 विधायकों का वोट मूल्य 2992 है़ वहीं, दो सांसदों का वोट मूल्य 1400 होगा़ इस तरह से कांग्रेस का कुल वोट 4,392 है.
झारखंड में कुल वोट मूल्य 28,256
झारखंड में 81 विधायक और 20 सांसद (लोकसभा में 14 और राज्यसभा में छह सांसद) हैं. इस तरह से झारखंड में कुल 28,256 वोट है. भाजपा, आजसू, झामुमो और कांग्रेस को छोड़कर माले, एनसीपी और राजद के एक-एक विधायक हैं. इसके अलावा दो निर्दलीय विधायक हैं.
Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो
Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश