Video : 60-40 नियोजन नीति का विरोध, पुलिस की लाठी खाने के बाद आज मशाल जुलूस निकालेंगे छात्र

राज्य भर से आए छात्रों ने सोमवार सीएम आवास का घेराव किया. और आज मंगलार को छात्र पूरे राज्य भर में मशाल जुलूस निकालेंगे.

By Raj Lakshmi | April 18, 2023 1:05 PM
an image

60-40 नियोजन नीति का विरोध करते हुए छात्रों ने झारखंड में 72 घंटों के महाआंदोलन का बिगुल फूंक दिया है. राज्य भर से आए छात्रों ने सोमवार सीएम आवास का घेराव किया. और आज मंगलार को छात्र पूरे राज्य भर में मशाल जुलूस निकालेंगे. जिसके बाद बुधवार को छात्रों ने झारखंड बंद का आह्रवान किया है. छात्रों के 72 घंटों के इस महाआंदोलन के पहले दिन पुलिस ने छात्रों पर लाठी भी बरसाई और गिरफ्तार भी किया.

जी हां, मोरहाबादी में इकठ्ठा हुए छात्रों को पहले तो सिटी एसपी ने वहीं रहकर प्रदर्शन करने को कहा लेकिन छात्र प्रदर्शन करते हुए बैलिकेडिंग तक पहुंच गए. लेकिन बाद में वहां से जगह जगह लगी बैरिकेडिंग और पुलिसकर्मियों को चकमा देते हुए छात्र सीएम आवास के बिल्कुल करीब पहुंच गए. जहां कांके रांड का जाम करते हुए छात्र सड़क पर ही धरणा पर बैठ गए. पुलिस ने रोड खाली करवाने के लिए छात्रों को जबरन हिरासत में लेना शुरू किया. दो बसों में कुल 41 छात्रों को भरकर पुलिस ने अन्य छात्रों को खदेड़ना शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस ने लाठी का भी इस्तेमाल किया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version