बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासियों के लिए बनाए गए कोरेंटिन सेंटर 15 जून से बंद हो रहे हैं. राज्य सरकार के निर्देश पर राज्यभर में ब्लॉक स्तर पर बने कोरेंटिन सेंटर बंद हो जायेगा. इसके निर्देश बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने दिए हैं. इस संबंध में पहले ही आपदा विभाग ने निर्णय लिया है… बाहर से आने वाले लोगों की रैंडम जांच की जाएगी. सर्वे का भी सहारा लिया जाएगा, जो लोग बाहर से बिहार आएंगे उनके लिए होम कोरेंटिन की व्यवस्था की जा रही है, ताकि किसी भी तरह के खतरे को तुरंत दूर किया जा सके.
संबंधित खबर
और खबरें