‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ झारखंड में, राहुल गांधी गरजे पीएम मोदी पर

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ मंगलवार सुबह झारखंड के खूंटी जिले से फिर शुरू हुई. इससे पहले उन्होंने राजधानी रांची में पीएम मोदी पर जमकर हमला किया. देखें वीडियो

By Amitabh Kumar | February 6, 2024 11:45 AM
an image

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा अभी झारखंड में है. इस दौरान रांची की जनसभा में पीएम नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस नेता ने जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार चाहती है कि एचईसी काम न करे. वे इसका निजीकरण करने का मन बना चुके हैं. मोदी और उनकी सरकार धीरे-धीरे सार्वजनिक उपक्रमों को खत्म कर रही है. सभी को धीरे-धीरे अदाणी को सौंपाने का काम किया जा रहा है. राजधानी रांची के शहीद मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मैं जहां भी जाता हूं. मुझे पीएसयू के लोग हाथों में पोस्टर लेकर खड़े दिखते हैं. आपको बता दें कि राहुल गांधी सोमवार को झारखंड की राजधानी रांची पहुंचे थे. रामगढ़ से चुट्टूपालू व इरबा होते हुए उन्होंने राजधानी में इंट्री ली.

Also Read: राहुल गांधी का बड़ा ऐलान- हमारी सरकार बनी, तो आरक्षण में सबका हक देंगे, सरना कोड दिलायेंगे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version