मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का अपने पारिवारिक सदस्यों के खाते में जमा नकद राशि से संबंधित सवालों में उलझ गये. वह जमा राशि के सिलसिले में संतोषप्रद जवाब नहीं दे सके. पूछताछ के दूसरे दिन मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने पीएमएलए की धारा-50 के तहत उनका बयान दर्ज किया. राजीव अरुण एक्का पूछताछ के लिए दूसरे दिन निर्धारित समय 11:00 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे. लगातार 11 घंटे की पूछताछ के बाद रात 10:30 बजे उन्हें छोड़ा गया. ईडी ने उनसे उनके पारिवारिक सदस्यों के खाते में जमा नकद राशि से संबंधित सवाल पूछे. ईडी ने पारिवारिक सदस्यों के खाते में नकद राशि जमा करनेवालों और उसके कारणों से संबंधित सवाल पूछे. सूत्रों के अनुसार, राजीव अरुण एक्का ने इन सवालों के जवाब दिये. जबकि, अधिकांश मामलों में फिलहाल याद नहीं होने की बात कही.
संबंधित खबर
और खबरें