Video : सरना झंडा के अपमान पर आदिवासी समाज का रांची बंद, देखिये ऐसा है असर

रांची में बंद समर्थकों ने कई चौक-चौराहों को जाम करके आवागमन ठप कर दिया. इससे राजधानी रांची थम-सी गई थी. हालांकि, इमरजेंसी सेवा को बाधित नहीं किया गया.

By Raj Lakshmi | April 8, 2023 1:34 PM
an image

राजधानी रांची में बंद का व्यापक असर देखने को मिला. जगह-जगह पर अभी भी पुलिस बल तैनात है और निगरानी कर रहे हैं. बता दें कि बंद समर्थकों ने कई चौक-चौराहें पर जाम कर आवागमन ठप कर दिया था. जिससे राजधानी रांची थम सी गई थी.

रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पहुंचे. उन्होंने कहा कि अभी स्थिति बिल्कुल सामान्य है. सुबह में दो जगहों से जाम की सूचना प्राप्त हुई थी. बिरसा चौक और बायपास रोड पर जाम की स्थिति देखने को मिलने थी. दोनों जगहों से जाम हटाया दिया गया है और जगह-जगह पुलिस बल तैनात है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version