IPL की तर्ज पर पहली बार होगा Ranchi Premier League, जानें पूरी डिटेल

आईपीएल की तर्ज पर झारखंड में पहली बार रांची प्रीमियर लीग (RPL) का आयोजन होने जा रहा है. रांची प्रीमियर लीग 29 सितंबर से 1 अक्टूबर 2023 तक रांची के खेलगांव स्थित मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में होगा. टेनिस बॉल से होने वाले इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेगी.

By Sanjeet Kumar | April 16, 2024 1:45 PM
an image

Ranchi Premier League: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर झारखंड में पहली बार रांची प्रीमियर लीग (RPL) का आयोजन होने जा रहा है. रांची प्रीमियर लीग 29 सितंबर से 1 अक्टूबर 2023 तक रांची के खेलगांव स्थित मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में होगा. टेनिस बॉल से होने वाले इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेगी. टूर्नामेंट के सारे मुकाबले 12-12 ओवर के होंगे. इसे लेकर बुधवार, 30 अगस्त को एक्सीलरेटेड क्रिव फॉर एक्सेलेंस इन स्पोर्ट्स (ACES) द्वारा रांची प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी गई. बताया गया कि इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनने के लिए खिलाड़ियों को 6 सितंबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जो सिर्फ एक सप्ताह के लिए खुला रहेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version