Video : वंदे भारत ट्रेन के लिए पूरी तरह तैयार है रांची रेल डिवीजन

रांची रेल डिविजन पूरी तरह से तैयार है. इसके लिए हटिया यार्ड में ट्रेन की साफ-सफाई और अन्य सुविधाएं पूरी कर ली गयी है.

By Raj Lakshmi | April 28, 2023 3:14 PM
an image

वंदे भारत ट्रेन चलाने के लिए रांची रेल डिविजन पूरी तरह से तैयार है. इसके लिए हटिया यार्ड में ट्रेन की साफ-सफाई और अन्य सुविधाएं पूरी कर ली गयी है. जैसे ही बोर्ड से रैक उपलब्ध होगा, ट्रेन चलायी जायेगी. दक्षिण-पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक अर्चना जोशी ने बताया कि बुधवार को दक्षिण-पूर्व रेलवे को वंदे भारत ट्रेन का एक रैक मिला है, लेकिन यह किस रूट में चलेगा, अभी इसका शिडयूल नहीं आया है. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वंदे भारत का रैक पुरी-कोलकाता चलने की संभावना है. इधर, महाप्रबंधक ने कहा कि रांची-गिरिडीह विस्टोडोम युक्त ट्रेन भी जल्द चलाने की योजना है. इसका कोच आ गया है, बोर्ड से समय सारिणी का इंतजार है

रांची रेलवे स्टेशन री-डेवलपमेंट का कार्य धीमी गति से चलने के सवाल पर कहा कि कार्य शुरू हो गया है. अभी शिफ्टिंग का काम चल रहा है. डिजाइन के अनुसार कार्य शुरू है. जल्द ही काम दिखने लगेगा. वहीं, री-डिवलपमेंट को लेकर रेलकर्मियों के लिए क्वार्टर जी-8 बन गया है. जल्द ही उन्हें शिफ्ट किया जायेगा. वहीं, महाप्रबंधक ने हटिया-बंडामुंडा रेल लाइन दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version