अगर आप भी इंडिया न्यूजीलैंड मैच देखने के लिए आज जाने वाले हैं तो जाने से पहले एक बार ये रूट चार्ट जरूर देख ले. दरअसल भारत व न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार को होनेवाले क्रिकेट मैच को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने जेएससीए स्टेडियम से जुड़नेवाले मार्गों की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया है. साथ ही पार्किंग भी निर्धारित की है. मैच शुरू होने से पूर्व स्टेडियम तक पहुंचने के लिए और मैच खत्म होने के बाद गंतव्य तक जाने के लिए वाहनों का निर्धारित रूट से आना-जाना होगा. वीवीआइपी व वीआइपी पासयुक्त वाहन शहीद मैदान मोड़. मौसीबाड़ी, तिरिल मोड़ होकर क्रिकेट स्टेडियम के नॉर्थ गेट के बगल वाले वीआइपी मार्ग से प्रवेश कर पार्किंग स्थल में जा सकेंगे.लाल पासयुक्त वाहन क्रिकेट स्टेडियम के दक्षिण गेट से प्रवेश कर पार्किंग स्थल तक जा सकेंगे.मीडिया पासयुक्त वाहन धुर्वा गोलचक्कर व धुर्वा बस स्टैंड होकर क्रिकेट स्टेडियम के दक्षिण गेट से प्रवेश कर पार्किंग स्थल तक जा सकेंगे.
सामान्य वाहन संत थॉमस स्कूल के पास प्रभात तारा मैदान, मियां मार्केट, तीन मुहाना, सखुआ बागान, जवाहर लाल स्टेडियम, धुर्वा गोलचक्कर मैदान व तिरिल मोड़ के पास पार्क होंगे. वहीं बदले रूट के साथ अब रातू, मांडर, व चान्हो जाने के लिए तिरिल, कुटे व नवाटोली से नयासराय होते हुए रिंग रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं. जबकिनगड़ी, ईटकी व बेड़ो क्षेत्र जाने के लिए तिरिल, कुटे व नवाटोली से नयासराय होते हुए रिंग रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं .कांके, पिठौरिया व ओरमांझी के लिए नयासराय होते हुए रिंग रोड होकर तिलता चौक से जा सकते हैं. और नामकुम, टाटीसिलवे, सिल्ली व मुरी के लिए झारखंड मंत्रालय होते हुए तुपुदाना, रिंग रोड से नामकुम होते जा सकते हैं.
Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो
Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश