Rashmika Mandanna’s DeepFake Video Goes Viral – ‘पुष्पा’ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का एक डीपफेक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में किसी और लड़की के चेहरे पर रश्मिका के चेहरे को मॉर्फ कर दिया गया है. इसके बाद से डीपफेक पर बवाल मच गया है. डीपफेक का इस्तेमाल कोई नयी बात नहीं है. सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर इस तरह के तमाम वीडियोज मौजूद हैं. आज के जिस दौर में हम जी रहे हैं उसमें आनेवाला पल किस शक्ल में हमारे सामने आयेगा, कोई नहीं जानता. आज के समय में Artificial Intelligence इस कदर हाईटेक हो चुकी है कि कोई भी फोटो से महज कुछ मिनटों में Deepfake यानी झूठी तस्वीर बना सकता है. बस यही नहीं, Deepfake के जरिये किसी की भी आवाज की हुबहू नकल तक की जा सकती है. AI के जरिये आवाज की नकल कर आजकल साइबर ठग लोगों को चूना भी लगा रहे हैं.
Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो
Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश