बोकारो: परदेस से लौटे, अब जंगल में सांप-बिच्छू के बीच क्वारंटीन हैं ‘मजदूर’

कोरोना संकट के बीच हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर झारखंड वापस आये हैं. सरकारी निर्देश के मुताबिक इन्हें होम क्वारंटीन या फिर प्रशासन की ओर से बनाये गये क्वारंटीन सेंटरों में रहना है. लेकिन, सभी प्रवासी मजदूरों को क्वारंटीन सेंटर नसीब नहीं हो पाया है. यही नहीं, कई गावों में गांव वालों और परिवार वालों ने प्रवासी मजदूरों को अपने करीब रखने से मना कर दिया है. ऐसा ही एक मामला बोकारो जिला से सामने आया है. यहां ललपनिया-गोमिया प्रखंड के अंतर्गत पचमो पंचायत के झुमरा पहाड़ में 8 से 10 की संख्या में प्रवासी मजदूर दूसरे प्रदेश से वापस लौटे हैं. इनकी जांच हुई और होम क्वारंटीन में रहने का आदेश हुआ. लेकिन, ये सभी लोग गांव के कुछ दूर हुदरूम गढ़ा जंगल में खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं.

By ArvindKumar Singh | May 30, 2020 4:38 PM
an image

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version