Rocket Boys Season 2 Trailer: पोखरण परमाणु परीक्षण की अनसुनी कहानी, रॉकेट बॉयज 2 का ट्रेलर रिलीज

रॉकेट बॉयज सीजन 2 के निर्माताओं ने सीरीज का शानदार ट्रेलर जारी कर दिया. उन्होंने हमें भारत के महानतम वैज्ञानिकों की एक नए युग को आकार देने की अविश्वसनीय यात्रा की झलक दी, जहां किसी ने भी अपने देश की संप्रभुता को चुनौती देने की हिम्मत नहीं की.

By Budhmani Minj | February 12, 2023 8:08 PM
an image

रॉकेट बॉयज सीजन 2 के निर्माताओं ने सीरीज का शानदार ट्रेलर जारी कर दिया. उन्होंने हमें भारत के महानतम वैज्ञानिकों की एक नए युग को आकार देने की अविश्वसनीय यात्रा की झलक दी, जहां किसी ने भी अपने देश की संप्रभुता को चुनौती देने की हिम्मत नहीं की. रविवार को SonyLIV ने अनाउंसमेंट की कि लोकप्रिय सीरीज रॉकेट बॉयज का बहुप्रतीक्षित दूसरा सीजन मार्च में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर आ जाएगा. अभय पन्नू द्वारा लिखित और निर्देशित, हिंदी पीरियड ड्रामा का पहला सीज़न 4 फरवरी, 2022 को SonyLIV पर प्रीमियर हुआ था. परमाणु भौतिकविदों होमी भाभा (जिम सारभ) और विक्रम साराभाई (इश्वाक सिंह) के जीवन के माध्यम से, ‘रॉकेट’ की पहली किस्त लड़कों ने परमाणु विज्ञान और अंतरिक्ष कार्यक्रम में वैज्ञानिक के प्रयासों को मैप किया, साथ ही 1940 के दशक में स्वतंत्रता के मुहाने पर भारत को विश्व मंच पर अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहे एक नए स्वतंत्र देश को भी दिखाया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version