kanpur fire news: कानपुर के कपड़ा बाजार में लगी आग से जली SBI बैंक, ग्राहकों की नगदी सुरक्षित

kanpur fire news: कानपुर के बांसमंडी स्थित नफीस टावर में संचालित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की डिप्टी पड़ाव शाखा भी अग्निकांड की भेंट चढ़ गई है. लेकिन राहत की बात यह है कि बैंक शाखा की सारी नगदी सोना सुरक्षित निकाल लिया गया है,

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2023 8:13 PM
an image

kanpur fire news: कानपुर के बांसमंडी स्थित नफीस टावर में संचालित भारतीय स्टेट बैंक (SBI)की डिप्टी पड़ाव शाखा भी अग्निकांड की भेंट चढ़ गई है.लेकिन राहत की बात यह है कि बैंक शाखा की सारी नगदी सोना सुरक्षित निकाल लिया गया है,इसके अलावा ग्राहकों के दस्तावेज भी सुरक्षित हैं,आपको बता दें कि नफीस टावर की तीसरी मंजिल पर बैंक शाखा है,यह शाखा 1985 से संचालित है और नीचे एटीएम भी लगा हुआ है,आग विकराल होने की वजह से बैंक परसों तक पहुंच गई थी लेकिन स्टाफ ने सारी नकदी रिकॉर्ड रूम के दस्तावेज कंप्यूटर सीपीयू आदि उपकरण बाहर निकाल लिए थे, स्टेट बैंक रीजनल ऑफिस के चीफ मैनेजर पीके झा ने बताया कि कस्टमर को घबराने की जरूरत नहीं है,उनकी सारी नगदी और दस्तावेज पूरी तरीके से सुरक्षित है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version