Viral video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें आंध्र प्रदेश कि एक महिला टीचर अपने स्टूडेंट्स से बलपूर्वक अपनी गाड़ी साफ करवाते हुए दिख रही हैं. बताया जा रहा है कि यह घटना आंध्र प्रदेश के गोदावरी जिले के एक सरकारी स्कूल की है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शिक्षिका स्कूल के बाहर कुछ छात्रों को अपने साथ लेकर आती है फिर उन्हें अपनी गाड़ी को साफ करने को बोलती है. इसके बाद सभी बच्चे मिलकर गाड़ी को साफ करने लगते है. ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही सोशल मीडिया युजर्स ने शिक्षिका की इस हरकत पर नराजगी जताते हुए इस घटना की कड़ी निंदा की. वीडियो के सामने आने के बाद स्कूल की शिक्षिका को सस्पेंड कर दिया गया है. यह घटना हमें सोचने पर मजबूर कर देता है कि जिनके भरोसे माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल में भेजते है क्या वे उस भरोसे को बनाएं रखने में सक्षम भी हैं. इस वीडियो को आप देख सकते है @YSRCParty के X अकाउंट पर.
संबंधित खबर
और खबरें