सोमवार को सिमडेगा में खतियानी जोहार यात्रा के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा पहुंचे. यहां पहुंचते ही मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति बालिका आवासीय उच्च विद्यालय गये. यहां छात्राओं से बात करते हुए उनकी समस्याओं को जाना. इसके बाद चाईबासा के मुफस्सिल थाना पहंचे. यहां थाना परिसर में सड़े वाहन समेत गंदगी देखकर मुख्यमंत्री भड़क गये. उन्होंने एसपी से पूछा कि यह थाना है या बालू-गिट्टी का गोदाम. इसके बाद मुख्यमंत्री थाना के अंदर हाजत की स्थिति का जायजा लिया. हाजत में मूत्राशय देखकर सीएम फिर भड़क गये.
सीएम ने एसपी से कहा कि भले ही यहां कैदियों को रखा जाता है. कैदी भी आम आदमी होते हैं. मूत्राशय की गंदगी से उन्हें गंभीर बीमारी हो सकती है. सीएम ने हाजत के बाहर मूत्राशय रखने का निर्देश दिया. एसपी ने सीएम को बताया कि यहां मात्र कुछ घंटे के लिए कैदियों को रखा जाता है. कैदी भाग नहीं जाए इसलिए हाजत में ही मूत्राशय की व्यवस्था रहती है. सीएम ने कहा कि यह जवाबदेही पुलिस की है. अपनी जवाबदेही से बचने के लिए पुलिस हाजत में मूत्राशय रखती है. इसे अविलंब हटाया जाए.
Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो
Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश