VIDEO: शाहरुख खान और सुहाना खान की एक्शन फिल्म हुई बंद! जानें वजह

शाहरुख खान की तीनों फिल्में जवान, पठान और डंकी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया. पठान से किंग खान चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की. खबरें थे कि किंग खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ एक फिल्म में काम करेंगे.

By Divya Keshri | February 4, 2024 1:50 PM
an image

शाहरुख खान की तीनों फिल्में जवान, पठान और डंकी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया. पठान से किंग खान चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की. खबरें थे कि किंग खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ एक फिल्म में काम करेंगे. सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित की जाएगी और कथित तौर पर जनवरी 2024 में शूटिंग शुरू होगी. हालांकि इसे लेकर अपडेट आया है. बॉलीवुड लाइफ में छपी एक रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख और सुहाना की फिल्म बंद हो गई है. इसके पीछे की वजह बताई जा रही है कि शाहरुख खान नहीं चाहते कि उनकी बेटी की सुपरस्टार से अनुचित तुलना की जाए. बता दें कि शाहरुख बॉलीवुड के बादशाह कहे जाते हैं. दिसंबर में जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से अपने अभिनय करियर की शुरुआत सुहाना खान ने की है. फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इसमें खुशी कपूर, अगस्तय नंदा, वेदांग रैना, डॉट ने भी काम किया है. वहीं, पठान, जवान और डंकी के बाद फैंस जानने को उत्सुक है कि शाहरुख खान की अगली फिल्म कौन सी होगी. एक नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, किंग खान एक बार में तीन फिल्मों की घोषणा करने वाले है.

Also Read: शाहरुख खान ने की डेविड बेकहम की मेहमान नवाजी, रखी शानदार पार्टी, यूजर्स बोले- खान साहब ने बुलाया तो…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version