Jawan: पठान-गदर 2 के ओपनिंग डे रिकॉर्ड को तोड़ेगी शाहरुख खान की जवान, पहले दिन मचाएगी धमाल

जवान बॉक्स ऑफिस पर फिर से इतिहास लिखने जा रही है. शाहरुख खान, नयनतारा स्टारर नई फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स का ढेर सारा प्यार मिला. अब ये मूवी ओपनिंग डे पर पठान, गदर 2 के शुरुआती दिन के कलेक्शन को पार कर जाएगी.

By Ashish Lata | September 7, 2023 5:18 PM
an image

बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. शाहरुख खान पठान के बाद एक बार फिर धमाकेदार फिल्म लेकर आए. इसमें नयनतारा जबरदस्त एक्टिंग कर रही हैं. जवान के साथ, शाहरुख खान बॉलीवुड फिल्मों के बॉक्स ऑफिस इतिहास को फिर से लिखने के लिए तैयार हैं. जवान के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की भविष्यवाणी के मुताबिक, फिल्म ‘पठान’ और सनी देओल, अमीषा पटेल स्टारर गदर 2 का रिकॉर्ड तोड़ देगी. जवान के लिए एडवांस बुकिंग 4 दिन पहले यानी 1 सितंबर को शुरू हुई थी. शुरुआती रुझान में, एटली की नई फिल्म लगभग 60 करोड़ रुपये कमाने की संभावना है. कोईमोई की एक रिपोर्ट में ये बातें कही गई है, हालांकि, 2 दिन और बचे होने पर, यह पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है. आपको बता दें कि ये आंकड़ा सिर्फ हिंदी का ही है. साउथ और वर्ल्डवाइड क्लकेशन और भी ज्यादा होने की संभावना है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version