Shravani Mela: जलार्पण करने को आतुर शिव भक्त और धक्का देते-लाठी भांजते सुरक्षाकर्मी, देखें VIDEO
Shravani Mela: सावन की तीसरी सोमवारी पर बाबाधाम में भोलेनाथ पर जल अर्पित करने को भक्त आतुर हैं. वहीं, सुरक्षाकर्मी धक्का देकर और लाठी भांजकर भीड़ नियंत्रित कर रहे हैं.
By Mithilesh Jha | August 5, 2024 3:00 PM
Shravani Mela: श्रावणी मेला 2024 की तीसरी सोमवारी पर देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा है. अपने आराध्य बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए कांवरिये आतुर हैं, तो भीड़ को नियंत्रित करने के काम में सुरक्षाकर्मी भी जुटे हैं.
सुल्तानगंज से कांवर उठाकर देवघर तक आए श्रद्धालु मनोकामना लिंग के मुख्य द्वार पर बने अरघा में जल डालने को बेताब हैं, तो सुरक्षाकर्मी वहां से भीड़ हटाने के लिए लगातार उन्हें धकेल कर आगे बढ़ने को कह रहे हैं. मंदिर प्रांगण में सुरक्षाकर्मी डंडा भांजते भी नजर आ रहे हैं. बाबा धाम में जलार्पण करने के लिए पहुंचे भक्तों को कितनी मशक्कत करनी पड़ रही है, इस VIDEO में देखें.