वाराणसी के गंगा आरती में Aditya-L1 की सफल लॉन्चिंग के लिए हुई विशेष आरती

चांद की सतह पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के बाद अब देश की निगाहें ISRO के सूर्य मिशन यानी Aditya-L1 पर टिकी हैं. वही इसकी सफलता के लिए काशी में दुवाओं का दौर शुरू हो गया हैं. काशी में विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती में Aditya-L1 के सफल लॉन्चिंग की कामना मां गंगा से की गई.

By Rajneesh Yadav | September 2, 2023 7:00 PM
an image

Aditya-L1: चांद की सतह पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के बाद अब देश की निगाहें ISRO के सूर्य मिशन यानी Aditya-L1 पर टिकी हैं. वही इसकी सफलता के लिए काशी में दुवाओं का दौर शुरू हो गया हैं. काशी में विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती में Aditya-L1 के सफल लॉन्चिंग की कामना मां गंगा से की गई. अर्चकों एवं श्रद्धालुओं ने महामृत्युंजय मंत्र का जप किया.

वाराणसी के अस्सी घाट पर आयोजित जय मां गंगा सेवा समिति द्वारा आयोजित गंगा आरती में 5 अर्चकों द्वारा विशेष गंगा आरती की गई. अर्चकों ने Aditya-L1 का पोस्टर और दीप को हाथ में लेकर वैदिक मंत्रों उच्चारण से सफल लॉन्चिंग की कामना की. आप को बता दें कि ISRO के इस महत्वाकांक्षी मिशन को PSLV-XL रॉकेट की मदद से 2 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. लॉन्चिंग के ठीक 127 दिन बाद यह अपने पॉइंट L1 तक पहुंचेगा. इस पॉइंट पर पहुंचने के बाद Aditya-L1 बेहद अहम डेटा भेजना शुरू कर देगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version