VIDEO: Whatsapp में मिलेगा Apple का यह खास फीचर, अब आएगा मजा…

Whatsapp Airdrop Feature - आपको बता दें कि अब, मेटा प्लेटफॉर्म एक नए फाइल शेयरिंग फीचर पर काम कर रहा है, जिसके बारे में रयूमर्स है कि यह iPhone के एयरड्रॉप फीचर की तरह काम करेगा.

By Vikash Kumar Upadhyay | January 28, 2024 12:29 PM
an image

व्हाट्सऐप अपने यूजर्स का अनुभव बेहतर करने के लिए अपने अपडेट में हमेशा कुछ ना कुछ ऐड करते रहता है. पिछले कुछ महीनों से, व्हाट्सऐप चैनल सर्विस्स को बढ़ाने पर काम कर रहा था जिसमें उसने पोल, वॉयस मैसेज शेयरिंग जैसे फीचर के पेश किया था. आपको बता दें कि अब, मेटा प्लेटफॉर्म एक नए फाइल शेयरिंग फीचर पर काम कर रहा है, जिसके बारे में रयूमर्स है कि यह iPhone के एयरड्रॉप फीचर की तरह काम करेगा. बताया गया है कि व्हाट्सऐप अपने ऐप के लिए नई फाइल शेयरिंग सुविधा सहित विभिन्न नई कार्यक्षमताओं की खोज कर रहा है, जिसे भविष्य के ऐप अपडेट में पेश किए जाने की उम्मीद है. नई सुविधा उपयोगकर्ताओं के फाइलों को तुरंत और आसानी से साझा करने के अनुभव में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version