प्रदेश कांग्रेस का विवाद गहराता जा रहा है. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के खिलाफ दो दर्जन से ज्यादा नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है. रविवार को विभिन्न जिलों के नेता व कार्यकर्ता दिल्ली के लिए रवाना हुए. सभी दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित आला नेताओं से मिलकर प्रदेश अध्यक्ष की शिकायत करेंगे और प्रदेश अध्यक्ष को हटाने की मांग करेंगे.कांग्रेस के विक्षुब्ध नेता आलोक कुमार दुबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता छोटू के साथ कई नेता दिल्ली पहुंच रहे हैं.
बोकारो से वर्तमान कमेटी में सचिव पद से इस्तीफा देनेवाले साधुशरण गोप ने कहा कि आला नेताओं से मिलकर इनकी कार्यशैली बतायी जायेगी. राजेश ठाकुर प्रदेश अध्यक्ष के योग्य नहीं हैं. जननेता को कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष होना चाहिए़. वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष मैनेजर हो सकते हैं, लेकिन अध्यक्ष नहीं. बोकारो से छह लोगों ने जिलाध्यक्ष के लिए इंटरव्यू दिया, लेकिन किसी का चयन नहीं हुआ. बाहर से लाकर अध्यक्ष बनाया गया. ये पार्टी का कायदा कानून नहीं मानते हैं. खरसांवा के कांड्रा से पार्टी नेता होनी सिंह मुंडा ने कहा कि वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष को हटाने से ही पार्टी बचेगी. आरपीएन सिंह खुद भाजपा में चले गये, लेकिन वह अयोग्य प्रदेश अध्यक्ष थोप गये हैं.
Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो
Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश