हॉकी झारखंड के महासचिव की भविष्यवाणी, ‘भारत जीतेगा वर्ल्ड कप, दोहरायेगा 1975 का इतिहास’

हॉकी झारखंड के महासचिव बिजय शंकर सिंह का मानना है कि भारत हॉकी वर्ल्ड कप जीतकर 1975 का इतिहास दोहरा सकता है. उन्होंने कहा कि टीम ओडिशा में शानदार प्रदर्शन कर रही है और इस बार फाइनल जीतकर देश का नाम रोशन करेगी. टीम इंडिया को 22 जनवरी को न्यूजीलैंड से भिड़ना है.

By AmleshNandan Sinha | January 21, 2023 11:39 PM
an image

ओडिशा में खेले जा रहे एफआईएच हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में भारत के प्रदर्शन को लेकर हॉकी झारखंड के महासचिव विजय शंकर सिंह ने प्रभात खबर के साथ खास बातचीत में बताया कि वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का अबतक का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और आगे भी करेगी. भारत इस बार 1975 का इतिहास दोहराते हुए वर्ल्ड कप जीतेगा. मेरी भविष्यवाणी कभी गलत नहीं होती. वर्ल्ड कप की मेजबानी को लेकर महासचिव ने कहा कि ओडिशा की तरह झारखंड भी वर्ल्ड कप के आयोजन करने के लिए सक्षम है. हमारे पास भी कई बेहतरीन हॉकी स्टेडियम व इन्फ्रास्ट्रक्चर मौजूद है और हम जल्दी ही इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी कर सकते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version